इन फनी नेम्स से बुलाएं अपने जिगरी दोस्तों को

नमस्कार दोस्तों। आज हम आपके लिए बहुत ही खास टाॅपिक चुन कर लाए हैं। इसमें आपको बड़ा मजा आने वाला है। आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनका कोई न कोई क्लोज़् फ्रेंड या चाइल्ड हुड फ्रेंड जरूर होगा। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसमें प्यार है, विश्वास है और भरोसा है। साथ ही साथ, दोस्ती में एक खास चीज़ होती है। वो है दोस्त को किसी न किसी तरह से परेशान करना या चिढ़ाना।

बाइगाॅड, इस काम में मजा बड़ा आता है। वैसे तो अपने दोस्त को परेशान करने के बहुत से तरीके हो सकते हैं। लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं वो है निक नेम्स का। आपके भी दोस्त आपको किसी न किसी निक नेम से जरूर बुलाते होंगे। दोस्ती को और भी ज्यादा गहरा और फेविकोल की माफिक बेजोड़ जैसा करने के पीछे निक नेम्स का बहुत बड़ा हाथ होता है। जब हम अपने दोस्त को निक नेम से बुलाते हैं तो ये दोनों के बीच बाॅंडिंग बना देता है। दोस्त को नाम से बुलाना तब तक जायज़ है जब दोस्ती नई-नई हो।

लेकिन अगर दोस्ती वर्षों पुरानी है तो निक नेम से बुलाना एक बेटर ऑप्शन है। निक नेम से बुलाने में एक अलग ही अपनापन छुपा है। आपने अकसर इस बात पर गौर किया होगा, कि जब भी आप अपने पुराने दोस्त से या बचपन के दोस्त से कई वर्षों के बाद मिलते हैं तो आपको सबसे पहले उसका निक नेम ही याद आता है जो आपने उसके लिए रखा होता है उसके व्यवहार या किसी भी कारण से। चलिए आपके भेजे में कुछ ऐसे ही मजेदार निक नेम्स का इंजेक्शन लगाते हैं। पहले जान लेते हैं कि लड़कियों के क्या फनी निक नेम्स आप रख सकते हैं। आप इसी में से कोई निक नेम चूस कर सकते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए। हो सकता है उसे ये नाम पसंद आए, या हो सकता है वो चिढ़ भी जाएं। चलिए शुरू करते हैं।

फिल्मी : ये उस दोस्त के लिए जिसे फिल्मों का बहुत शौक हो और हर वक्त फिल्मी डायलॉग मारती रहे।

गप्पी : अगर दोस्त बहुत ज्यादा बातूनी और गप्पे मारने वाली होए तो ये निकनेम उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

नौटंकी : अगर कोई दोस्त बात-बात पर सीन क्रिएट करे तो ऐसे दोस्त के लिए यह मजेदार नाम हो सकता है।

गुंडी या लेडी गुंडा  : अगर कोई महिला मित्र बिलकुल दबंग हो और किसी से न डरती हो उल्टा सबको डराती और हड़काती हो, तो ऐसी दोस्त के लिए यह निकनेम बेस्ट हो सकता है।

ड्रामा क्वीन : यह नौटंकी का ही इंग्लिश वर्ड है, तो अपने नौटंकी करने वाली दोस्त को ड्रामा क्वीन का टैग दे सकते हैं।

चैट बॉक्स : यह निकनेम भी बहुत बातें करने वाली दोस्त के लिए अच्छा हो सकता है।

फूडी : अगर किसी दोस्त को खाना बहुत पसंद हो और उसे शहर के लगभग हर रेस्टोरेंट के बारे में पता हो, तो ये नाम उनके लिए बेस्ट हो सकता है।

पहेली : ये उस महिला मित्र के लिए है, जो बातें कम और पहेली ज्यादा बनाए। मतलब जो असली बात बताने से पहले तरह-तरह की पहेलियां बुझाए पर मुद्दे पर न आए।

फ्रूटी : अगर किसी महिला मित्र को फल खाना या फलों का जूस पीना पसंद हो। इसके अलावा अगर किसी को फ्रूटी पीना पसंद हो तो ये नाम बेस्ट हो सकता है। 

सोशल मीडिया क्वीन : लड़कियां सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हां कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं, जिनका कोई भी दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट किए बिना नहीं गुजरा। ऐसी दोस्त के लिए यह नाम सबसे सही है।

एंग्री बर्ड : ये उस महिला मित्र के लिए जिसे गुस्सा जल्दी आता हो। देखना कहीं ये नाम सुनकर भी और आग-बबूला न हो जाए।

भुक्कड़ : अगर किसी दोस्त को बार-बार भूख लग जाती है, तो ये नेम एक अच्छा फनी विकल्प हो सकता है।

बेस्टी : यह भले ही सामान्य सा नाम है, लेकिन महिला बेस्ट फ्रेंड के लिए अच्छा निकनेम है।

रोत्लू : जो महिला मित्र बात-बात पर उदास हो जाए या रोने लगे उसके लिए ये नाम सही हो सकता है।

कार्टून : अगर किसी लड़की को कार्टून देखना बहुत पसंद है तो ये नाम उनके लिए सटीक हो सकता है।

छुटकी : कोई महिला मित्र दोस्तों के ग्रुप में उम्र या कद में सबसे छोटी है, तो ये नाम उन पर फिट हो सकता है।

टेडी बेयर : जो टेडी बेयर की तरह क्यूट हो और जिसकी प्यार की झप्पी दोस्तों के हर गम को कम कर देए उस पर यह नाम पूरी तरह से सूट करेगा।

टीचर : ये उस बेस्ट फ्रेंड के लिए जो हर बार एग्जाम से पहले पूरे फ्रेंड्स ग्रुप को पढ़ाती हो।

पांडा : जो थोड़ी आलसी हो और जिसे खाना व सोना बहुत पसंद हो ।

टवीटी : जो महिला टवीटी कार्टून करेक्टर की तरह क्यूट हो।

मूडी : जिसके मूड स्विंग्स से हर दोस्त को डर लगता हो, जिसका मूड हर कुछ देर में बदल जाता हो।

ज्ञानी : जो बात-बात पर दोस्तों पर ज्ञान झाड़ती रहती हो।

शेरदिल : जो कभी किसी बात से नहीं डरती और हर मुश्किल का सामना डटकर करती हो।

इंटरनेट : यह निकनेम उस बेस्ट फ्रेंड के लिए है, जो बात-बात पर इंटरनेट पर हर जानकारी ढूंढने बैठ जाए।

टेंशन जोन : ये नाम उस दोस्त के लिए है, जो बात-बात पर टेंशन लेने लगे।

नकचढ़ी : जो बात-बात पर रूठ जाए या जिसे हर काम के लिए मनाना पड़े।

छुईमुई : जो बहुत कोमल हो और मौसम के थोड़ा बदलते ही बीमार हो जाती हो।

विकी : अगर कोई महिला मित्र विकिपीडिया की तरह हर किसी के बारे में पूरी जानकारी रखती हो, तो यह नाम उनके लिए बेस्ट हो सकता है।

जिराफ : अगर ग्रुप में कोई ज्यादा हाइट वाली महिला मित्र हो।

घुम्मकड़ : जो दोस्त हर वीकेंड कहीं न कही जाने का प्लान बना लेती हो, जिसके पैर घर में रहते ही न हो। यह नाम उस महिला मित्र के लिए है।

चटर.पटर : जिसे तीखा-मिर्ची वाला खाना पसंद हो या जो चटपटी चीजें खाने की शौकीन हो।

टी पार्टी : जिस दोस्त को चाय पीना बहुत पसंद हो। जो बात-बात पर ष्चाय पीने चलें क्याष् कहे यह उस बेस्ट फ्रेंड के लिए निकनेम है।

चश्मिश : नाम से तो पता चल ही गया होगा, वो दोस्त जो चश्मा लगाती हो।

रेनबो : ये उस दोस्त के लिए जो हमेशा इंद्रधनुष के रंगों की तरह न सिर्फ खिखिलाती रहती हो, बल्कि सकारात्मक सोच भी रखती हो।

पार्टी लवर : कुछ फ्रेंड्स ऐसी होती हैं, जिन्हें पार्टी करना बहुत पसंद होता है, उन्हें यह नाम दिया जा सकता है।

जेम्स : जो जेम्स टॉफी की तरह रंगीन-बिरंगे कपड़े पहनना पसंद करती हो।

ब्रेकिंग न्यूज : वो दोस्त जिसके पास हर गली-मोहल्ले की खबर रहती हो।

बब्ली : जिसे मस्ती.मजाक करना बहुत पसंद हो और जो हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहती हो।

पिकू : जो हर चीज को खरीदने से पहले बारीकी से ध्यान देती हो और चीजों के लिए जरूरत से ज्यादा चूजी हो।

चूहिया : टॉम एंड जेरी कार्टून में जेरी को अक्सर चीज़ के पीछे भागते दिखाया गया है। अगर आपके ग्रुप में भी कोई ऐसी फ्रेंड हो, जिसे चीज़ खाना खूब पसंद हो, तो आप उसे यह नाम दे सकते हैं।

ग्रूट : हॉलीवुड के एवेंजर्स फिल्म का मशहूर किरदार ग्रूट लगभग हर किसी को पता होगा। तो अगर किसी दोस्त को पेड़-पौधे लगाना या हरियाली पसंद हो, तो ये नाम उसके लिए।

कैलकुलेटर : जिसकी मैथ बहुत अच्छी हो और जब भी सब दोस्त साथ में बाहर कहीं खाने या कुछ खरीदने जाते हों तो वो तुरंत बिल टोटल कर देती हो।

स्लीपिंग ब्यूटी : जिस दोस्त को सोना बहुत पसंद हो या जिसे हर वक्त नींद आती रहे।

मैगी : जिसे इंस्टेंट नूडल्स खाना बहुत पसंद हो।

निमो : जो दोस्त हमेशा रास्ता भटक जाती हो या खो जाती हो।

हम्प्टी.डम्प्टी : जो दोस्त हर वक्त गिरती-पड़ती रहती हो।

पार्टनर इन क्राइम : ये उस बेस्ट फ्रेंड के लिए है, जो हर नटखट काम में शामिल हो जाए।

मिमी : जिस दोस्त को मीम्स देखना और बनाना बहुत पसंद हो।

जीनियस : जिसके पास न सिर्फ हर क्षेत्र का ज्ञान हो, बल्कि जो हर सब्जेक्ट में ग्रुप की सबसे तेज स्टूडेंट हो।

नाम का शॉर्ट फॉर्म : दोस्त के असली नाम का भी शॉर्ट फॉर्म बनाकर फनी नाम दे सकते हैं।

कीडो : जो आपके ग्रुप में सबसे छोटी हो या बड़े होने के बाद भी उसकी हरकतें बच्चों से कम न हो, तो ये फनी नाम उस दोस्त के लिए है।

 

अब बारी आती है लड़कों की।

पढ़ाकू : जो ग्रुप में पढ़ने में सबसे ज्यादा तेज हो और हर दोस्त उसके नोट्स के सहारे ही रहते हों।

बुक वर्म : इसका मतलब होता है किताबी कीड़ा ये उस दोस्त के लिए जिसे नॉवेल्स पढ़ने का बहुत शौक हो।

लव गुरू : ये उस दोस्त के लिए जिसने प्यार के मामले में पीएचडी कर रखी हो। जो हमेशा अपने दोस्तों को उसके क्रश को प्रपोज करने के प्यारे और अलग-अलग तरीके बताता हो।

गैजेट लवर : ये उस दोस्त के लिए जिसके पास हर तरह के गैजेट से जुड़ी जानकारी हो। कोई फोन या लैपटॉप लेने से पहले हर बार उस दोस्त की राय ली जाती हो।

मॉन्स्टर : ग्रुप के उस दोस्त के लिए जिस दोस्त को मांसाहारी खाना बहुत पसंद हो और जो शाकाहारी खाने से दूर भागे।

बनी : इसका मतलब होता है खरगोश तो ये फनी निकनेम उस क्यूट खरगोश जैसे दांत वाले दोस्त के लिए।

पार्टी एनिमल : जिस दोस्त को पार्टी करना बहुत पसंद होए यह नाम उस पार्टी लवर दोस्त के लिए।

गैंगस्टरध्गुंडाध्डॉन : अगर कोई दोस्तों को नुकसान पहुंचाए, तो उस वक्त जो दोस्त हमेशा मारने-पीटने को तैयार रहे यह नाम उस दोस्त के लिए।

कंजूस : ऐसा दोस्त जो कभी बिल नहीं भरता हो और हमेशा पार्टी देने के नाम से भाग जाता हो, आप उसे यह नाम दे सकते हैं।

लीडर या नेताजी : ये उस दोस्त के लिए जो पूरे ग्रुप का लीडर हो और देश की राजनीति का सारा ज्ञान रखता हो।

ढक्कन : जिस दोस्त को बातें या कोई जोक देर से समझ आए उसके लिए ये परफेक्ट नाम हो सकता है।

चड्डी.बड्डी : ये उस दोस्त के लिए जो बचपन से या स्कूल के वक्त से दोस्त हो।

डेढ़ शाना : जो दोस्त बहुत चालाक और ओवर स्मार्ट हो।

खिलाड़ी : ये उस दोस्त के लिए जो हमेशा उछलता-कूदता और स्टंट्स करता रहता हो।

पुजारी : ये नाम उस दोस्त के लिए जो पूजा-पाठ और ज्योतिषी में विश्वास रखता हो।

बहादुर : जो दोस्त बहुत बहादुर हो और किसी से न डरे और हर वक्त पंगे लेने को तैयार रहे।

किशन.कन्हैया : जिसे कॉलेज की हर लड़की पसंद करती हो, उसे यह नाम दिया जा सकता है।

टावरध्लंबू : उस दोस्त के लिए जो ग्रुप में सबसे लंबा है।

दब्बू : बहादुर का बिल्कुल उल्टा ये नाम उस दोस्त के लिए जिसे डरा-धमका कर कोई भी काम करा लिया जा सके। साथ ही लड़ा-.झगड़ा होने पर जाे सबसे पहले रफू-चक्कर हो जाए, उस दोस्त को भी यह नाम दिया जा सकता है।

गोलू.मोलू : ये फनी नाम उस दोस्त को दिया जा सकता है, जो दिखने में गोल-मटोल और क्यूट हो।

मालदार पार्टी : जो दोस्त पैसे खर्च करने में तो आगे हो, लेकिन दिल से भी अमीर हो। जो हमेशा अपने दोस्तों की मदद के लिए आगे रहे।

शाय गाए : शाय का मतलब होता है शर्मीलाए तो ये नाम उन दोस्तों के लिए जो बहुत शर्मीले होते हैं।

टिंगूध्छोटकू : उम्र और हाइट में सबसे छोटे दोस्त को यह नाम दिया जा सकता है।

बेस्ट बड्डी : ष्ओल्ड इज गोल्डष् तो सुना ही होगा तो एक सामान्य-साए लेकिन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले निकनेम में से यह एक है।

हीरो हीरालाल : ऐसा दोस्तए जो फिल्मों का फैन हो और हर समय किसी फिल्मी करेक्टर रहता या फिर हीरो बनने की ख्वाहिश रखता होए उसे यह नाम दिया जा सकता है।

स्पॉइलर : अगर आपके ग्रुप में ऐसा कोई दोस्त है, जो किसी भी फिल्मए वेब सीरियल या नॉवल का अंत बता देते होए तो उस पर यह नाम बिल्कुल फिट बैठेगा।

डेक्सटर : साइंटिस्ट बच्चे डेक्सटर के कार्टून के बारे में तो लगभग कई लोग जानते होंगे तो उसी के आधार पर अपने किसी वैज्ञानिक बनने की चाहते रखने वाले जीनियस दोस्त का नाम डेक्सटर रख सकते हैं।

सैंटा क्लॉज : ये नाम उस दोस्त के लिए, जो हर खास मौके पर दोस्तों को गिफ्ट देता रहे।

होमी : ये निकनेम उस दोस्त के लिए जिसे घर पर रहना पसंद हो और हमेशा घूमने का प्लान कैंसल कर देता हो।

स्मैकी – जो दोस्त बहुत ज्यादा स्मैक का नशा करता हो उसे ये नाम दे सकते हैं।

फुकरा – जो दोस्त सारा दिन बिना मतलब के इधर उधर घूमता रहे उसे फुकरा नाम से भी बुलाया जा सकता है।

मरीज – आपका जो दोस्त हमेशा बीमार रहता हो उसे ये निक नेम दे सकते हैं।

जुआरी: ऐसा दोस्त जो कि जुआ खेलने का आदी हो चुका हो।

दिलफेंक : ये निकनेम उस दोस्त के लिए है, जिसका दिल हर किसी कन्या पर आ जाता हो और रोमांस करने में माहिर हो।

आशिक . अगर किसी दोस्त ने अपनी जिंदगी सिर्फ गर्लफ्रेंड के नाम कर दी हो, ताे उस पर यह नाम सूट करेगा।

बाॅडी बिल्डर : ये नाम उस दोस्त के लिए, जो हमेशा अपनी फिटनेस का ध्यान रखता हो।

गूफी : उस दोस्त को ये नाम दिया जा सकता है, जो हमेशा सबको हंसाता रहता हो।

लाफ्टर चैंपियन : ये नाम उस दोस्त को दिया जा सकता है जिसको बात-बात पर हंसी आ जाती हो।

ममाज़ बाॅय : जो दोस्त हर बात पर अपनी मम्मी को याद करे उस दोस्त के लिए ये फनी निकनेम।

भोला : जिस दोस्त को कोई भी आसानी से अपने बातों में फंसा ले, ये नाम उस भाले दोस्त के लिए।

खाऊध्भुक्खड़ : जो दोस्त हर वक्त खाता रहता हो या जो भूख न लगने पर भी खा ले।

हलवाई : ये नाम ग्रुप के सबसे अच्छे कुक फ्रेंड के लिए जिसे खाना बनाना और सबको खिलाना पसंद हो।

टार्जन : ये नाम उस दोस्त के लिए परफेक्ट हो सकता है, जो अपनी बॉडी दिखाने के लिए हर वक्त स्लीवलेस टी.शर्ट्स पहनना ज्यादा पसंद करता हो।

जंकी : कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जिन्हें जंक फूड्स खाना कुछ ज्यादा ही पसंद होता है उन पर यह नाम जरूर सूट करेगा।

चम्मच : दोस्तों के ग्रुप में कोई एक ऐसा जरूर होता है, जो टीचर की हां में हां मिलाता है, ये नाम उस दोस्त के लिए।

जोकर : उस दोस्त के लिए जो बात-बात पर जोक सुनाने लगे या ऊट-पटांग हरकतें करके सभी को हंसाए। जिसके पास हर मौके के लिए जोक हो।

परदेसी बाबू : जो दोस्त हमेशा विदेश जाने के सपने देखता हो ये नाम उस दोस्त को दिया जा सकता है।

चाफी लवर : जो हर वक्त चाय या कॉफी पीने की ही बात करेए ये नाम उस दोस्त को दिया जा सकता है।

लाडला : ये नाम गैंग के सबसे चहेते मैंबर को दिया जा सकता है।

टपोरी : जो हमेशा तू-तड़ाक और मुंबइया स्टाइल में दोस्तों को बुलाता या बात करता हो।

साधू : जो दोस्त बहुत सीधा और शांत स्वभाव का होए उसके लिए यह नाम।

मोगली : अगर ग्रुप में ऐसा कोई दोस्त है, जो हमेशा उछलता.कूदता रहता है और हर समय फुल एनर्जी में रहता हो, उसे यह नाम दिया जा सकता है।

सॉफ्ट टॉय : ग्रुप का सबसे नाजुक और कमजोर दिल वाले दोस्त को ये नाम दिया जा सकता है।

जज : ये नाम उस दोस्त के लिए जो बात-बात पर हर किसी को जज करता रहता हो।

ट्यूब लाइट : जिसका मन पढ़ाई में न लगता हो और हर बात कुछ देर में समझ आती हो।

फेकू : दोस्तों के गैंग में कुछ ऐसे दोस्त भी होते हैं, जो बड़ी-बड़ी बातें बोलते तो हैं, लेकिन जब करने की बात आए तो सबसे पहले गायब हो जाते हैं।

दोस्तों हमें उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। आप चाहें तो इन्हीं में से कोई नाम अपने दोस्त का रखकर दोस्तों को अपनापन दिखा सकते हैं। मिलते हैं आपसे अगले टाॅपिक के साथ। तब तक अपना ख्याल रखिए। सायोनारा।

 

Leave a comment